बरेली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ब्रज प्रदेश ने सपा राज्यसभा सांसद पर महाराणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद का पुतला दहन कर सांसद और सपा अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महासभा ने सांसद की सदस्यता समाप्त करने और कार्रवाई की मांग कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आंवला एन राम को सौंपा। सोमवार को महासभा पदाधिकारी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने तहसील गेट के सामने राज्य सभा सांसद का पुतला दहन किया। इस दौरान भुवनेश्वर सिंह, जय गोविन्द सिंह, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, जुगेंद्र पाल सिंह, सर्वेश्वर पाल सिंह, गोपाल सिंह फौजी, जय दीप पाराशरी, तुलसी हिंदू, हरपाल सिंह फौजी, शैलेन्द्र सिंह, अनिल राठौर, राजकुमार सिंह, गौरव शंखधार, अतुल कुमार सिंह एड. कुंवर पाल सिंह, आदि मौजूद रहे। वही थाना कैंट क्षेत्र के चौबारी स्थित त्रिशूल चौराहे पर सोमवार पूर्वाहन 11 बजे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया और सांसद का पुतला फूंका। करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठा. कौशल सिंह ने सपा सांसद के बयान की निंदा करते हुए निष्कासन की निलंबन की कार्रवाई की मांग की । प्रदर्शन करने वालों में करणी सेना के महानगर उपाध्यक्ष ठा. हर्ष सिंह, ओमेंद्र चौहान, अंकित चौहान, अरुण चौहान, जिला उपाध्यक्ष नंदू सिंह फौजी, मानवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, महिला शक्ति जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा, राकेश चौहान, सुधीर सिंह, जयवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव