बरेली। रविवार को पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर टाउनशिप मे महाराणा प्रताप की 31 क्विंटल धातु से निर्मित 12 फुट ऊंची अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने किया। समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति की ओर से हुआ। पंडित वीरेश गौड़ ने पूजन संपन्न कराया। अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप स्मारक अभियान, राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नवाणा ने बताया कि यह पहली ऐसी संस्था है, जो पूरे देश मे 500 प्रतिमाएं स्थापित कर रही है। अब तक छह राज्यों मे 33 प्रतिमाएं लगाई जा चुकी है। जिनमें बरेली की यह 27वीं प्रतिमा है। उन्होंने बताया कि संस्था कुम्भलगढ़ मे 151 फुट ऊंची महाराणा प्रताप प्रतिमा और 100 स्मारकों का निर्माण भी करवाएगी। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने महाराणा प्रताप के पराक्रम, त्याग और स्वाभिमान का स्मरण करते हुए कहा कि नाथ नगरी मे इस प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए गर्व का विषय है। आने वाली पीढ़ियां इस प्रतिमा को देखकर देशभक्ति और वीरता का संदेश प्राप्त करेंगी। मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, आंवला भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार ने मंत्रोच्चार से वातावरण को दिव्य बना दिया। संचालन अरविंद सिंह चौहान ने किया। एमपी सिंह, अमर सिंह परमार आदि का सहयोग रहा। सुधीर उपाध्याय ने आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव
