लखीमपुर खीरी:- प्राथमिक विद्यालय एसपी बाजपेयी में मिशन उजाला के तहत शादी बारात में काम करने वाले कबाड़ बीनने वाले भीख मांगने वाले बच्चों का नाम लिखवाया गया।। महाराणा प्रताप जयंती पर उन बच्चो को चप्पल और बिस्कुट वितरित किया जो बच्चे अत्यंत गरीब या पढ़ने नही जाता है इस बीच मौजूद रहे समाजसेवी बचपन साँवरो फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,रितेश भल्ला व स्कूल के शिक्षक-शिक्षकाए आदि लोग मौजूद रहे।आज के दिन सब बच्चों को महाराणा प्रताप जी के बारे में बताया और बच्चो को अच्छी बातें बता कर जागरूक किया बच्चों में खुशी की लहर सी दौड़ आयी ।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….