बरेली। शहर के विकास में भविष्य की संभावनाओं को समाहित करने वाले ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2031 पर शुक्रवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता मे विकास प्राधिकरण बोर्ड की 83वीं बैठक में अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। बैठक मे महायोजना का प्रेजेंटेशन भी दिया गया और विस्तार से विशेषज्ञों ने जानकारी दी। महायोजना को अमृत योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है। इसमें सभी आवश्यक बिंदुओं का समावेश किया गया है। दो दिसम्बर 2021 को लखनऊ मे शहरी नियोजन विभाग की बैठक में इसके प्रस्तुतिकरण में नियोजन विभाग द्वारा जो सुझाव दिए गए थे। उनको भी इसमें शामिल किया गया है। निर्देशानुसार इसमें विशेष रूप से रिवर सेंट्रिक प्लानिंग की गई है। साथ ही भविष्य में शहर की आधुनिक आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है। उसके साथ ही शहर के नियोजन में आवासीय सुविधाओं के साथ ही ट्रैफिक के सुचारू आवागमन के लिए भी समुचित प्रावधान किए गए है। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार के निर्देश पर महायोजना को भौगोलिक रूप से दोष रहित एवं सक्षम बनाने का प्रयास किया गया है। अत्याधुनिक मैपिंग तथा आंकड़ों का सतर्कता से सत्यापन किया गया है। भविष्य मे भूमि सम्बंधित किसी भी प्रक्रिया में अड़चन न आए। इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इस ड्राफ्ट के अनुमोदन के उपरांत इस क्रम में उसे नियत समय पर सार्वजनिक किया जाएगा। इस पर सुझाव-आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, तदुपरांत इसे पुन: प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत कर अनुमोदन उपरांत शासन को स्वीकृति के लिए संदर्भित किया जाएगा। बैठक मे मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, विशेष सचिव, वित्त, समस्त सम्बंधित पार्षद व सदस्य तथा प्राधिकरण के सचिव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव