महामूर्ख सम्मेलन में रोहित राकेश को मिला महामूर्ख सम्मान

बरेलीऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय रोटरी भवन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष,वरिष्ठ रंगकर्मी, समाजसेवी एवं कबीर पुरस्कार से सम्मानित जे.सी. पालीवाल के संयोजन में होली के उपलक्ष्य में महामूर्ख सम्मेलन, कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि सुप्रिया एरन रही। सुप्रिया एरन को आयरन लेडी सम्मान से सम्मानित किया गया। राजेश अग्रवाल सभासद को "हम भी किसी से कम नहीं" सम्मान दिया गया ।केंट विधायक संजीव अग्रवाल को यूपी रत्न से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की।

जे सी पालीवाल ने बताया लगभग 33 वर्षों से नियमित होली के अवसर पर संस्था द्वारा महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में इस बार प्रख्यात हास्य व्यंग्यकार रोहित राकेश को महामूर्ख 2023 की उपाधि से अलंकृत किया गया इसके साथ ही मूर्ख भूषण -उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,मूर्खाधिराज -डॉ राजेश शर्मा,मूर्ख शिरोमणि -राम कुमार भारद्वाज अफरोज,मूर्ख रत्न- राम कुमार कोली, मूर्ख सरदार -रामधनी निर्मल,मूर्ख सम्राट -मिलन कुमार,शान- ए- बरेली कमल कांत श्रीवास्तव,व्यंय श्री -प्रकाश निर्मल,व्यंग्य सम्राट -मनोज टिंकू,शान -ए- यूपी असरार नसीमी एवं शान ए रुहेलखंड -सरवत परवेज आदि उपाधियों से कवियों शायरों को अलंकृत करते हुए सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.सी. पालीवाल द्वारा प्रदान किया गया।
कवि रोहित राकेश ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के सम्मान में कुछ यों कहा –
योगी जी घर पर आए बढ़ा बरेली का मान
जल्दी से मंत्री जाओ है जनता की माँग
जोगीरा सा रा रा रा
उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने होली पर अपना लोकगीत इस प्रकार प्रस्तुत किया-
मन को मैल धोय डारैं सब, होबैं बे केतेऊ कारे।
सड़कन पै अब घूमि रहे हैं, होरी खेलन कौ हुरियारे।।
कार्यक्रम में डॉ महेश मधुकर, हिमांशु सक्सेना, पवन कालरा, कमल सक्सेना, सतीश यादव अरुण कश्यप हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, गजल राज, भारतेंदु सिंह, एस.के. कपूर बृजेंद्र तिवारी अकिंचन. आदि उपस्थित रहे संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *