महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम स्थल का आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। भटहट ब्लॉक के पिपरी बास्थान में 52 एकड़ भूमि पर बनने जा रहे राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के 28 अगस्त को संभावित कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले पांच हेलीपैड स्थल का स्थलीय निरीक्षण एडीजी जोन अखिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के आला अधिकारी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम सहित सर्किल अफसर व अन्य संबंधित अधिकारीगण पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया एडीजी जोन ने संबंधित अधिकारियों को हेलीपैड तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दीया महामहिम राष्ट्रपति के साथ तीन हेलीकॉप्टर एक राज्यपाल एक मुख्यमंत्री कुल 5 हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर उतरेंगे। बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय में एक ही परिसर में आयुर्वेदिक यूनानी सिद्धा होम्योपैथी और योग चिकित्सा की पढ़ाई और उस पर शोध कार्य होगा इन विधाओं से यहां चिकित्सा भी सुलभ होगी योग सहित प्राकृतिक व परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने में लगी योगी सरकार का यह बड़ा कदम है प्रदेश के आयुष विधा के 98 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे।
आयुष विद्यालय के निर्माण से किसानों को भी काफी फायदा होगा. विश्वविद्यालय की निगरानी में वह औषधीय खेती के लिए प्रेरित होंगे. इस विश्वविद्यालय में आयुष इंस्टिट्यूट व रिसर्च सेंटर भी होगा. विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 299.87 करोड़ रुपये की डीपीआर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने बनाई है. शिलान्यास के तत्काल बाद इस विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा आइस विश्वविद्यालय बन जाने से भटहट क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *