महामहिम आज इलाहाबाद में:मेडिकल एसोसिएशन के समारोह का करेंगे उद्घाटन

इलाहाबाद – इलाहाबाद शहर में आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी अपनी धर्म पत्नी के साथ इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ठ अतिथि के रूप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ,राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ,उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ,कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता इलाहाबाद महापौर अभिलाषा गुप्ता बमरौली ऐयरपोर्ट पर फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या में पीएसी और पुलिस बल के जवानों के साथ साथ आलाधिकारियों की भी तैनाती की है शहर में जाम से निजात पाने के लिए बेली चौराहे से रोड को कटरा की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है और शहर के अंदर भारी वाहन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है शाम तक पूरी तरह से आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *