महापौर खुद नगर निगम परिसर की सफाई करने मे जुटे, अफसरों को दिखाया आईना

बरेली। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के बाद अब महापौर डॉ. उमेश गौतम और पार्षदों ने बिगड़ी सफाई व्यवस्था की कलई खोली। नगर निगम परिसर मे मंगलवार को महापौर व पार्षदों ने कबाड़ मे पड़े पाइप हटाए। किनारे पड़ी अलमारियों मे खराब हो रही फाइलें हटाई। कपड़े में बंधवाई यह हालत तब पैदा हुए जब बार-बार निर्देश देने के बाद भी परिसर को साफ स्वच्छ नही किया गया। महापौर ने कहा कि दो महीने से शिकायत कर रहे है मगर एसी कक्षों मे बैठे अफसरों ने ध्यान नही दिया। सांकेतिक रूप से सफाई करके अफसरों को आईना दिखाया गया है। नगर निगम परिसर मे फैली गंदगी महापौर ने मंगलवार को फिर से देखा। उनके साथ मौके पर एक्सईएन डीके शुक्ला, अपर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संचित शर्मा थे। दोनों को लापरवाही पर फटकार लगाई। ऐसा लगता है कि अफसर बाहर निकलना नहीं चाहते हैं ऐसे में पार्षदों व जनता के साथ श्रमदान करते हुए परिसर में किनारे पड़ी पुरानी अलमारी को हटाया गया है। अलमारियों में बहुत सी फाइलें रखीं थीं जो बारिश के पानी से बर्बाद हो गई।महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि अगर शहर की सफाई व्यवस्था में कहीं कोई लापरवाही सामने आती है तो हम जरूरत पर पार्षदों के साथ श्रमदान करेंगे ताकि अफसरों को आईना दिखाया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *