बुलंदशहर/बरेली – चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में महान समाज सुधारक संत रविदास और संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई । प्रधानाचार्य ,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि देखकर नमन किया राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि महान समाज सुधारक संत रविदास और संत गाडगे महाराज ने समाज को दिशा देने के लिए महान कार्य किया ।स्वच्छता, अंधविश्वास उन्मूलन और शिक्षा का वैज्ञानिक दृष्टिकोण देकर समता मूलक उन्नत समाज की स्थापना की। स्टेटिक मजिस्ट्रेट मयूर पंकज ने कहा कि हमें महापुरुषों के अच्छे विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक पारुल ने महापुरुषों के जीवन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर व्याख्यान दिया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,डॉ रवि प्रकाश दुबे ,अतर सिंह, राजकुमार ,संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे ।केंद्र व्यवस्थापक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन शांतिपूर्ण चल रही है ।इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ कराई गई।
– बरेली से पी के शर्मा