लखीमपुर खीरी – उद्यमिता विकास संस्थान,लखनऊ में आयोजित निपुण भारत मिशन शैक्षणिक गुणवत्ता सेमिनार एवम् एडूलीडर्स यूपी सम्मान समारोह 2022 का आयोजन महानिदेशक, स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी के संरक्षण में किया गया। एडुलिडर्स यूपी के संस्थापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा जी, नेशनल अवॉर्ड से पुरुस्कृत शिक्षक हैं, जो प्रतिदिन व्हाट्सप्प समूह के द्वारा लगभग 15000 स्कूलों में ई -कंटेंट पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैऔऱ आज के सुअवसर पर ही मुख्य एवम् विशिष्ट अतिथियों ने सर्वेष्ट जी की “एडुलीडर् यूपी पत्रिका” का विमोचन किया। इसी क्रम में उपस्थित अतिथियों – वरिष्ठ गुणवत्ता विशेषज्ञ श्री एस के तिवारी जी, सहायक ए डी बेसिक श्री रामचन्द्र सिद्धार्थ जी, उद्यमिता प्रमुख श्री अखिलेश जी के द्वारा आशीर्वचन दिए गए जिससे पूरी सभागार ऊर्जित हो गई।
जिले से चयनित नवोन्मेषी शिक्षक पंकज वर्मा सहायक अध्यापक उ0 प्रा0 विद्यालय खूँटी खुर्द ने अपने स्कूल में हुए कार्यों का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से किया,आपको यह सम्मान विशेष रूप से अपने लगभग 20 छात्रों को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने में मार्गदर्शन करने तथा आय आधारित छात्रवृति परीक्षा हेतु विशेष कक्षायें चलाने के लिये प्रदान किया गया।
यूट्यूब का लाइव प्रसारण प्रतिज्ञा त्रिवेदी जी एवम् पंकज जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्ण मनोयोग से राजेश यादव जी, संतोष यादव जी, शेखर जी, वर्षा जी एवम् प्रतिनिधि मण्डल द्वारा किया गया। एडुलिडर्स यूपी ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
अन्तिम विकल्प न्यूज ब्यूरो चीफ/अनुराग पटेल