महानगर युवजन सभा ने युवा घेरा कार्यक्रम की बनाई रणनीति

बरेली। शहर में मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में महानगर युवजन सभा की बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रुप से 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर युवा घेरा कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर महानगर युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। आगे कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं के बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार की गलत नीतियों के प्रति आल्हा करेंगे और जुल्मी सरकार के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी पार्टी में आने की अपील करेंगे। सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। भाजपा सरकार सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार प्रत्येक वर्ष देने की बात कही थी। लेकिन अब सत्ता में आने के बाद करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर रहे है। भाजपा सरकार की नीतियां युवाओं के विरोधी है। इस अवसर पर महानगर महासचिव राहुल कुमार सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सुधीर राजपूत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, यूनुस गद्दी, कोषाध्यक्ष राशिद गाज़ी, सचिव हिमांशु चतुर्वेदी, इरफान कोरेशी, अमर राठौड़, मोनू कश्यप, अली आकिब, अजय राठौड़, मुकेश यादव, सरदार बलविंदर सिह, समी भाई, सुमित सिंह, राहुल श्रीवास्तव के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *