वाराणसी/ बाबतपुर-बुधवार को वाराणसी से लखनऊ लौटने से पूर्व सूबे के राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के आगमन हाल में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कियॉस्क मशीन का फीता काटकर तथा मशीन को ऑन कर किया ।
बताते चलें कि एयरपोर्ट के आगमन हाल के प्रथम तल पर गांधी जी के काशी यात्रा से संबंधित आर्ट गैलरी बनाई गई है जिसमे गांधी जी काशी कब आए किससे मिले और क्या कहा यह सब पेंटिंग के माध्यम से बताया गया है इसके अलावा कियॉस्क मशीन में गांधी जी से जुड़ी समस्त जानकारी उपलब्ध है और उनकी आवाज भी मशीन में है जो आने या जाने वाले यात्री हेडफोन लगा कर सुन सकेंगे और सम्बंधित आडियो की चित्र भी देख सकेंगे इस सम्बंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि आगमन हाल के प्रथम तल पर गांधी जी के काशी यात्रा से संबंधित आर्ट गैलरी बनाई गई है जिससे कि आने वाले विमान यात्री गांधी जी के बनारस से संबंधित यात्रा के बारे में जान सकेंगे इसके अलावा दो कियॉस्क मशीन भी लगाई गई है जो आगमन तथा प्रस्थान हाल में लगाई जाएगी जिसमें गांधी जी के जीवन से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद हैं
उद्घाटन के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक ही विमान से लखनऊ 7.25 बजे रवाना हो गए इसके पूर्व शाम 6.55 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हुए।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी