बरेली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर किसानों का अडिग संकल्प सत्याग्रह 14वें दिन भी चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क पर जारी रहा। इस अवसर पर किसानों ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड पराई जाणे रे’ भजन गाया। जिसने सत्य, अहिंसा, करुणा और पीड़ितों के प्रति संवेदना की भावना को मजबूती प्रदान की। सत्याग्रह संयोजक डॉ. हरीश गंगवार ने बताया कि यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के गांव बगरैन (बदायूं), बजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोदाम में 10 हजार क्विंटल धान-गेहूं बीज की कथित लूट, धोखाधड़ी के खिलाफ चल रहा है। इसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि चार हजार किसानों ने बीज विकास निगम के साथ मिलकर कंपनी खोली थी। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दो फाइनेंस कंपनियों ने किसानों को धोखा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। राष्ट्रपति भवन द्वारा याचिका स्वीकार किए जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष विपिन पटेल, जगदीश सरन, ज़ाहिद अली, हरवीर सिंह बाबी, रमेश चंद्र, नरायन सिंह, ओम पाल गंगवार, कमरद्दीन सैफी, उल्फत सिंह, प्रो यश पाल सिंह, कमर गनी, अनिल पांडेय, तनवीर अहमद, केके शर्मा, रविन्द्र चौधरी, राज शर्मा, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
