महाकुंभ से लौट रहे एनआरआई परिवार से राजधानी ट्रेन मे मारपीट

* बोले-रिश्वत न देने पर पांच-छह टीटीई ने गर्भवती को गिराकर पीटा, पुरुषों का सिर फोड़ा

बरेली। लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस मे परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक शख्स ने टीटीई व कोच अटेंडेंट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि अटेंडेंट ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़े थे। विरोध करने पर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कंट्रोल से मैसेज मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई। ट्रेन के पहुंचने पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। ट्रेन 15 मिनट तक जंक्शन पर रुकी। जीआरपी ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी के अनुसार जब ट्रेन बालामऊ स्टेशन के पास पहुंची तभी किसी बात को लेकर यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झड़प मे बदल गई। इस घटना में तीन से अधिक यात्री घायल हो गए। जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एनआरआई हिमांशु ने बताया कि परिवार दिल्ली के रामेशनगर थाना कीर्तिनगर में रहता है। वो जर्मनी में रहते है। महाकुंभ की वजह से वो इंडिया आए थे। पूरे परिवार के साथ ट्रेन से महाकुंभ गए थे। लौटते वक्त का जिस ट्रेन से रिजर्वेशन था वो कैंसिल हो गई थी। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से चलने लगी। भागते-भागते ट्रेन में सभी लोग चढ़े। जिसके बाद ट्रेन मे टीटीई आया। उसने सभी से टिकट मांगा जिस पर उन लोगो ने बताया की हमारे पास टिकट नही है आप टिकट बना दीजिये। जिस पर टीटीई ने प्रत्येक सदस्य को 75 सौ रुपए जुर्माना के साथ मे अलग से रिश्वत की मांग की। परिवार के सदस्यों ने टिकट बनाने को कहा लेकिन रिश्वत देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उस टीटीई ने अपने स्टाफ और टीटीई बुला लिए। 5-6 टीटीई ने पैंट्रीकार स्टाफ के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की। बेरहम टीटीई ने गर्भवती महिला और उनकी बेटी को भी नहीं बक्सा। ट्रेन में दोनों को गिरा गिरा कर पीटा। बुजुर्ग व्यक्ति के कई थप्पड़ मारे। हिमांशु का सिर फोड़ दिया। जब ट्रेन बरेली पहुची तो परिवार ने जीआरपी थाने में शिकायत की। जिसके बाद सभी का जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। राजधानी एक्सप्रेस वीआईपी ट्रेन है। जिसमे मौजूद टीटीई ने जिस तरह से महाकुंभ से लौटे रहे परिवार के साथ दबंगई की मारपीट की उससे परिवार बहुत आहत है और महाकुंभ को लेकर रेल प्रशासन के सभी दावो की पोल खोल रहा है। बरेली जंक्शन के जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप ने बताया कि ट्रेन में एक परिवार के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद बरेली जंक्शन पर परिवार उतारकर मेडिकल करवाया गया है। उन्होंने बताया की परिवार ने कोई तहरीर नही दी है। परिवार के लोगो ने कहा की वो दिल्ली के रहने वाले है और वही अपनी शिकायत दर्ज करवायेगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *