शेरगढ़, बरेली। महाकुंभ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने मे सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी भाजपा के जिला प्रतिनिधि वीरपाल सिंह ने शेरगढ़ थाने में पंजीकृत कराई है। आरोप है कि आरोपित ने वीडियो प्रसारित कर कहा था कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया। जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई। वीडियो मे सुल्तान वेग ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण बार-बार आग लगने और भगदड़ जैसी घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। उनका दावा था कि संत समाज भी सरकार की इन नीतियों से नाराज है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई घटनाओं को सरकार छुपा रही है और सही आंकड़े सार्वजनिक नही कर रही। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर अव्यवस्थाएं बनी रहीं, तो शाही स्नान के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सुल्तान वेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी कुंभ का आयोजन हुआ था, लेकिन तब ऐसी अव्यवस्थाएं नहीं थीं। उन्होंने दावा किया कि सपा शासन में न आग लगी थी, न भगदड़ की घटनाएं हुई थीं, जबकि योगी सरकार में एक ही आयोजन में तीन-तीन बार आग लग चुकी है और भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे वह कानून व्यवस्था हो, स्वास्थ्य सुविधाएं हों या शिक्षा का क्षेत्र। शेरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की विधि-सम्मत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी मामले की विवेचना कर रहे है। जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव