महाकुंभ मे आने वालों पर पुष्पवर्षा करें प्रयागराज के मुसलमान- मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए गए बयान मे कहा कि महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। हमारी यही अपील है कि महाकुंभ मेले में आए हुए तमाम साधु-संतों और श्रद्धालुओं का सम्मान हो। महाकुंभ का मेला अमन व शांति के साथ अच्छे अंदाज में संपन्न हो। मौलाना ने कहा कि इस्लाम भाईचारे का मजहब है। पैगंबरे इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है। इसलिए जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्रद्धालु निकले उन पर पुष्प वर्षा करके स्वागत करें। ताकि सदभाव और प्रेम का पैगाम जाएं। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कही है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इसलिए एक एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है। कुंभ मेले को लेकर मौलाना ने कहा कि प्रयागराज के मुस्लिम इलाके सौहार्द का पैगाम दें। मुस्लिम आबादी से गुजरने वाले कुंभ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके सद्भवना का संदेश दें। मौलाना ने कहा कि वक्फ से जुड़े मामले में अफसोस बात ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द कर दिया। हमारे बुजुर्गे ने जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार की मदद की जाएगी। यतीम, बेवाओं की मदद के साथ जनकल्याण के काम होंगे। मगर ये सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर चूर कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *