बरेली। गुरुवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त बरेली के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम देश दीपक को सौंपा। साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा के निर्देश पर महामहिम राष्ट्रपति से महाकुंभ पर नकारात्मक टिप्पणियां करने वाले राजनीतिक नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक नेताओं को ऐसे बयान नही देने चाहिए। जिससे किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने सम्पूर्ण विश्व को सामाजिक समरसता, एकता और सद्भाव का संदेश दिया है। परिषद के प्रांतीय प्रचार मंत्री प्रभाकर मिश्र ने कहा कि इस बार का महाकुंभ ऐतिहासिक रहा। जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। ऐसे व्यवस्थित एवं भव्य आयोजन की आलोचना नितांत अनुचित है। इस अवसर पर निरुपमा अग्रवाल, विमलेश चंद्र दीक्षित, मोहन चंद्र पाण्डेय आदि पदाधिकारियों ने देश के विपक्षी नेताओं द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयानों पर रोष व्यक्त किया। ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, निरूपमा अग्रवाल, प्रभाकर मिश्र, मोहन चंद्र पाण्डेय और विमलेश चंद्र दीक्षित शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव