बरेली। महाकुंभ मे संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालु जाम से जूझ रहे है। श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज तक जगह-जगह जाम लग रहा है। तीन से चार घंटे का सफर 14-18 घंटे में पूरा हो रहा है। वाहनों की लंबी कतार की वजह से समस्या बढ़ गई है। बरेली के एक परिवार को अयोध्या से प्रयागराज तक 165 किलोमीटर की दूरी तय करने में 18 घंटे लग गए। प्रयागराज पहुंचने के बाद भी संगम स्नान में वक्त लग रहा है। श्रद्धालुओं के जत्थे मे शामिल लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से संगम तट तक पहुंचने में पांच घंटे से ज्यादा लग रहे हैं, लेकिन पुण्य कमाने की लालसा में दर्द भूलकर पैदल चल रहे है। बसंत विहार निवासी शक्ति कुमार मंगलम ने बताया कि दोस्तों संग वह ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे। स्नान के लिए आने जाने में 30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में पांच घंटे लगे। वापसी में तीन घंटे का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोई साधान नहीं था। बाइकर्स थे, लेकिन दो तीन किलोमीटर की दूरी तय कराने के लिए 300-400 रुपये तक मांग रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी के लोकेश कुमार शंखधारने बताया कि परिवार के साथ रविवार की शाम प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। वह परिवार के साथ सोमवार की सुबह पांच बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए। आठ घंटे मे वह प्रयागराज पहुंच पाए। वापसी मे छह घंटे लगे। शैलेश सक्सेना ने बताया कि प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ है, जगह-जगह डायवर्जन के कारण जाम लगा है। शहर से निकलने में ही ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया। बरेली से अयोध्या होते हुए प्रयागराज स्नान के लिए रवाना हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बस से सपरिवार रवाना हुए। सभी लोग पहले अयोध्या दर्शन के लिए गए। वहां से प्रयागराज जाना था। अयोध्या से प्रयागराज की दूरी 165 किलोमीटर है और चार घंटे में पहुंच जाते। उन्होंने बताया कि वह अयोध्या से सुबह आठ बजे चले थे और रात तीन बजे प्रयागराज पहुंचे। जाम के कारण करीब 18 घंटे लग गए पर खुशी यही थी कि श्रद्धा और आस्था का सैलाब देखने को मिला। जब स्नान किया तो ऐसा लगा कि वर्षों की अभिलाषा पूरी हुई।।
बरेली से कपिल यादव