बरेली। बुधवार को रोड शो को भव्य बनाने के लिए डीएम ने विकास भवन सभागार मे अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीएम ने बताया कि 9 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड शो का आयोजन होगा। रोड शो त्रिवटीनाथ मंदिर से शुरू होकर आदिनाथ चौराहे पर समाप्त होगा। महाकुंभ के प्रति लेागों को प्रेरित करने के लिए 9 जनवरी को त्रिवटीनाथ मंदिर से आदिनाथ चौक तक मेगा रोड शो होगा। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ छात्र-स्वयंसेवी समेत तमाम लोग रोड शो का हिस्सा बनेंगे। रोड शो में बरेली के समस्त जनप्रतिनिधि, मंदिरों के साधु-महंत, अलग-अलग एसोसिएशन के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं के साथ आम लोगों की सहभागिता रहेगा। रोड शो में माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के महाकुंभ पर आधारित झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैंड को शामिल किया जाएगा। जल सखी ग्रामीण-शहरी की झांकी भी रोड शो का हिस्सा होंगी। डीएम ने रोड शो में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ विश्राम सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसडीएम सदर गोविंद मौर्य समेत तमाम विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव