बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- महाकाल से जलाभिषेक करने के बाद सकुशल वापसी पर लौटे तीन सौ कांविरियो के जत्थे का विधायक डीसी वर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ नगर में आतिशबाजी पुष्प वर्षा से सैकड़ों व्यापारियों ने महादेव के नारों से कस्बा गूंज उठा।नगर की ॐ साईं राम सेवा संस्था के स्वागत कार्यक्रम के अनुसार महंत सत्यप्रकाश अग्रवाल की अगुवाई में नगर के 300 कांविरिया 20 जुलाई को मध्यप्रदेश के उज्जैन से नर्मदा नदी से जल लेकर महाकाल उज्जैन को रवाना हुए थे 160 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण कर जलाभिषेक करने के पश्चात सकुशल घर वापसी पर फतेहगज पश्चिमी के ब्लाक कार्यालय से संस्था के पदाधिकारियों ब व्यापारियों ने आतिशवाजी व पुष्प वर्षा से बम भोले के नारों की गूंज से जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में भाजपा विधायक डीसी वर्मा व चैयरमेन कृष्ण पाल मौर्य ने फूल मालाओं से कांविरियो का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने बालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल,शंशाक अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, राहुल गुप्ता, गोविंदा, दीपक गोयल, कन्हैया लाल, विशाल अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, प्रिंस रस्तोगी, प्रेमपाल गंगवार, राजीव गुप्ता, मनोहर लाल,सुधीर पोरवाल,शशांक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल,तुलाराम मौर्य,सुदीप गुप्ता, नीरज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन आदि लोग शामिल रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट