बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र से महाकाल कांवड़ चढ़ाने जाने वाले दूसरे जत्थे की खाद्य सामग्री की गाड़ी पूजा-पाठ के बाद मंगलवार को रवाना कर दी गई। महंत हरदेव गंगवार, बनवारी लाल गंगवार की अगुवाई मे कस्बा और ग्रामीण अंचल से संयुक्त दूसरा जत्था बुधवार को जाएगा। महंत हरदेव गंगवार ने बताया 250 कांवड़ियों का जत्था ओमकालेश्वर से जल भरने के बाद पांच दिन मे करीब 150 किलोमीटर पद यात्रा करके उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग पर जल अभिषेक करेगा। जत्था के लिए खाद्य सामग्री कैंटर से मंगलवार को रवाना की गई है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, जगदीश गंगवार, दिनेश पांडेय, कैलाश शर्मा, ओमेंद्र सिंह चौहान, चेतराम गंगवार, भगवत शरण, कैलाश अग्रवाल, जसवीर सिंह, प्रेमपाल गंगवार, दिनेश पांडेय, ठाकुर धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव