प्रयागराज।गुरुवार को महर्षी पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मटकी व बांसुरी लिए कृष्ण व राधा सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु थे। उन्हें देखकर लग रहा था। मानो साक्षात राधा व श्रीकृष्ण ही उपस्थित हो गए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र रवि कांत चौबे के सुमधुर भजन या मोहन की मैं रूप लुभानी से प्रारंभ हुआ। कक्षा 9 ब की छात्रा एंडी चितानी द्वारा अत्यंत ही सुंदर नित्य प्रस्तुत किया गया। 9 आ के छात्रा अचिन्त्य शुक्ला ने सोहर ( मेरे कान्हा को कोई मत देखो नजरिया लग जाएगी ) गाकर पूरे सभागार को भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम का समापन रामलीला नित्य के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित हुए। छात्रों ने बालकृष्ण की विविध लीलाओं पर जिस भाव पूर्ण ढंग से भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति की उससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना डे ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा भी की उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि छात्रों ने जिस उत्साह व मनोयोग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया वह अत्यंत ही सराहनीय है। कक्षा 6 के छात्र अर्नव व शाम्भवी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़े ही कुशलता पूर्वक किया।
महर्षी पतंजलि विद्या मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
