महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली सिलिंडर शव यात्रा

बरेली। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने पर शनिवार को कांग्रेसियों ने हल्ला बोला। उन्होंने सड़क पर उतरकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ महंगाई की शव यात्रा निकाली। लगातार गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को वापस लेने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय से बढ़ती महंगाई के खिलाफ पार्टी कार्यालय से लेकर गांधी उद्यान तक महंगाई की शव यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि सरकार पहले बड़ी-बड़ी बाते करती थी। मगर अब बढ़ती महंगाई पर गूंगी होकर बैठ गई है। 2014 में जब भाजपा सरकार आई उस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत 50 से 60 रुपये की बीच थी। लेकिन अब भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पास पहुंच चुकी है। लेकिन सरकार अभी तक खामोश बैठी हुई है। सरकार को देश की जनता का जरा भी ध्यान नही है बस अगर ध्यान है तो सिर्फ प्रधानमंत्री के उद्योगपति दोस्तों का है। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने शव यात्रा निकालते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। इस सरकार ने जनता का विशवास खो दिया है और इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। प्रदेश सचिव जुनैद हसन ने कहा कि सरकार गिने चुने उद्योग घरानों के सरकार है। जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, महासचिव जिया उर रहमान, राकेश सक्सेना, कमरगनी, आशुतोष शर्मा, राम सिंह पाल, सुनील मनचंदा, नरेश विश्कर्मा, बसंत चौहान, सुरेश वाल्मीकि अमजद खान, पाकीजा खान, राजा खान, आदित्य सिंह, आशिफ अली समेम अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *