मस्जिद के बाहर पिता-पुत्र को चाकुओं से गोदा, पिता की मौत, बेटा घायल, पांच पर मुकदमा

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे पिता-पुत्र पर मस्जिद के बाहर लड़के के ससुरालयों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले मे पिता की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सरनिया निवासी जाहिद अली (22) और उसके पिता तौहीद अली (45) शुक्रवार रात करीब नौ बजे नमाज पढ़कर कर निकले थे। वहां पहले से ही छुरी और बांकों से लैस होकर घात लगाए बैठे दबीर अली और उसके बेटे नाजिम, आजम, मुनाजिर और इकराम ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। जाहिद ने बताया कि नाजिम ने उसके पिता तौहीद के पेट में छुरा घोंप दिया और बांके से प्रहार कर तौहीद की हत्या कर दी। अन्य आरोपियों ने लाठी डंडे से प्रहार कर जाहिद को गंभीर रूप से घायल दिया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को उपचार लिए महानगर के एक निजी अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जाहिद अली की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच मे सामने आया है कि जाहिद का निकाह अक्टूबर 2023 को दबीर अली की बेटी गुलनाज से हुआ था। निकाह के चार माह बाद ही जाहिद ने पत्नी को छोड़ दिया था और वह गुजरात काम करने चला गया। दबीर पक्ष की ओर से दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। तौहीद अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में दुष्कर्म का आरोपी सही साबित नहीं हुआ था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों मे रंजिश चली आ रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में ही मस्जिद के पास अर्जुन की दुकान पर मुनाजिर सामान लेने गया था। वहां पर जाहिद और उसके साथियों ने मुनाजिर पर हमला कर दिया। पुलिस मुनाजिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। मोहम्मद इकरार ने बताया कि तीन दिन पहले भी दबीर के बेटों ने तौहीद अली और जाहिद पर हमला किया था। लेकिन वह किसी तरह बच गए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *