मस्जिदो में आम लोग नहीं पढ़ सकेंगे नमाज, घर पर ही नमाज अदा करें

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अनलॉक बन में आठ जून से सभी धार्मिक स्थल खुल गए थे। लेकिन कोरोना के एक कहर से बचाव हेतु मस्जिदों में इमामो ने एलान कर पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। इसी को लेकर थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव व चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने इमामों के साथ एक बैठक की। बैठक में बरेली में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए मस्जिदो में आम लोगों की एंट्री को फिर से बंद कर दिया गया है। कस्बे के मस्जिदों से इमामो ने ऐलान किया है कि 30 जून तक लॉकडाउन की तरह ही आम लोगों की एंट्री बंद रहेगी। मस्जिद में सिर्फ पांच लोग ही पांचों वक्त की नमाज अदा करता रहेगा।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा
शुक्रवार को इसी सिलसिले में जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, अजहरी मस्जिद, हाफिज साहब वाली मस्जिद सहित कस्बे की सभी मस्जिदों से ऐलान हुआ है कि जब तक कोरोना का कहर कम नहीं हो जाता तब तक आप लोग नमाज घर पर ही अदा करें। इसके अलावा पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों का साथ देने की भी अपील की गयी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *