बरेली। देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को पूरी तरह प्रभावी रहा। प्रशासन भी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने को लेकर लगातार जुटा हुआ है। इसी बीच जिले में शुक्रवार सुबह सभी मस्जिदों से लोगों को घर में ही नमाज अदा करने की अपील की गई। लोगो ने अपने-अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा की। शुक्रवार को शहर व कस्बे की सभी मस्जिदों में ताले पड़े रहे। नमाजियों ने अपने अपने घर पर ही जुमे की नमाज अदा की। शिया जामा मस्जिद में भी नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा नहीं की। सभी मस्जिदों में इमाम, मुतावल्ली, मुआज्जिन ने ही नमाज अदा की। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने पहले लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस खतरनाक सूरत इख्तियार कर रहा है। ऐसे में बहुत ज्यादा एहतियात की जरूरत है। मस्जिदें आबाद रहे इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने घरो में ही नमाज अदा करें, ताकि खतरनाक बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इस अपील के बाद ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की। हालांकि किला की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम के साथ मुआज्जिन(अजान देने वाले) कमेटी के लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ अदा की। इधर शिया जामा मस्जिद किला में जुमे की नमाज अदा नहीं की गई। इमाम मौलाना शमसुल हसन खां ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नमाजियों की भीड़ के साथ जुमे की नमाज अदा नहीं की गई। इसी अपील पर ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बे में भी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं की गई। सभी ने अपने अपने घरों में जुमे की नमाज अदा की। इसके साथ ही कस्वे की मस्जिदों से ऐलान किया गया कि आप हजरात रोजाना पांचो वक्त की नमाज अपने-अपने घरों से ही अदा करें और ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही बिताएं।।
– बरेली से कपिल यादव