मंसूरी/हरिद्वार -प्रभारी निरीक्षक मसूरी भावना कैंथोला के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को 12 चोरी की मोटरसाईकिलो के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की।
विगत दिनों रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा पिक्चर पैलेस व लाईब्रेरी क्षेत्र से 02 Apache मोटर साइकिल चौरी की गयी थी। इस सम्बधं मे थाना मसूरी पर मु0अ0स0 29/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात मु0अ0स0 30/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमती निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकडने के लिए प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा एसओजी की सहायता से दिनांक 03/07/18 को हाथी पांव मे वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों विकास शर्मा और ध्रुव सोलंकी को दो चोरी की मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तों द्वारा उक्त बाइक चोरी करने में राम सोलंकी व देव चौहान का संलिप्त होना बताया गया जो कि अभी फरार है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि चोरी की 08 मोटर साईकिल विभिन्न स्थानों से चोरी करने के बाद देहरादून, मसूरी मोटर मार्ग के समीप स्थित एक खण्डहर में छुपा रखी है। मसूरी पुलिस द्वारा 08 मोटर साईकिलो को बरामद किया।
उक्त चोरी की मोटर साइकिल मे से एक मो0 सा0 कोतवाली गंगनहर, 01 कोतवाली सहारनपुर से सम्बन्धित है। मसूरी से चोरी 02 मोटर साईकिलो को सीपीयू देहरादून द्वारा देहरादून मे वाहन चैकिंग के दौरान सीज कर दी गयी थी। 06 अन्य बाइकों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
– तसलीम अहमद ,हरिद्वार