देहरादून/मसूरी- मसूरी में एक समय मे मनोरंजन का प्रमुख केंद्र रहा सिनेमा हाल पिक्चर पैलेश आज जर जर अवस्था मे अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है,भवन का पिछला हिस्सा भारी बरसात में किसी भी समय गिर सकता है और आस पास में जान माल का नुकसान हो सकता है।
1912 बना यह सिनमा हाल मसूरी का प्रमुख आकर्षण केंद्र होता था,परन्तु बरसों पहले सिनेमा हाल को बन्द कर दिया गया,और उसके अगले हिस्से में बच्चो के मनोरंजन के लिए गेम ज़ोन बना दिया गया और केवल इसके अगले हिस्से का रखरखाव किया जाने लगा जबकि पिछले हिस्से का कोई रखरखाव नही किया गया जिसके कारण भवन का ये हिस्सा कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है।
सुनील मलिक,जी एल लखेड़ा ललित,गोविंद,अनिल,आदि ने जिलाधिकारी से जर जर बिल्डिंग हटाने की मांग की है।
रिपोर्ट -सुनील चौधरी देहरादून
मसूरी का यह सिनेमा घर कभी भी बन सकता है हादसे का सबब
