मशीन मे खराबी का नोटिस बोर्ड लगाकर आधार केंद्र बंद कर संचालक गायब, बच्चे व उनके परिजनो ने एसडीएम शिकायत

मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज मे बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नाम की आईडी पासवर्ड के तहत नये आधार बनाने, संशोधन और फिंगर अपडेट कराये जाने हेतु संचालित केंद्र पर मशीनों में तकनीकि खराबी दर्शाकर नोटिस वोर्ड चश्पाकर बंद कर दिया। आपरेटर एवं संचालिका मोवाइल बंद कर गायब हो गयी। जिससे इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए आये सैकड़ों महिला पुरूष और मासूम भटकने को मजबूर हो गये और उसके बाद सभी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आधार केंद्र खुलवाये जाने की मांग की है। आपको बता दें कि मीरगंज क्षेत्र के गांव वलूपुरा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नाम से आईडी पासवर्ड आला अफसरों के द्वारा जारी किया गया जिसके तहत मीरगंज ब्लाक परिसर मे संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय की गैराज मे विगत कुछ दिनों से नये आधार बनाने व संशोधन करने व फिंगर प्रिंट अपडेट किये जाने का कार्य चल रहा था। गुरूवार को जब सैकड़ों की तादात में महिला और पुरूष अपने बच्चो को लेकर ठिठुरते हुए जब बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप आधार केंद्र पहुंचे तो नोटिस बोर्ड मशीन खराबी का चश्पा हुआ दिखा। इस दौरान जब आधार आईडी धारक महिला आंगनबाडी के फोन पर संपंर्क किया गया तो वह स्वीच ऑफ निकला और बाल विकास कार्यालय मे कोई बताने को तैयार नही हुआ कि किस बजह से केंद्र बंद कर दिया गया। बताया यह भी गया कि किसी ने बुधवार को आधार संशोधन एवं नये आधार बनाये जाने हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लिए जाने को लेकर भी शिकायत करने की बात कही।घंटों जमाबड़ा लगने के वाद सभी महिला पुरूषों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम तृप्ति गुप्ता को समस्या समाधान किये जाने हेतु आग्रह किया। शिकायत करने वालों में समाज सेविका शब्बो, रहीश, नरेश पाल, प्रियंका, सावित्री देवी, गुलफनिशा, बब्ली, अनीता, संगीता, महरूननिशा समेत सैकड़ी महिला पुरूष मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *