भदोही- मशीनरी निर्यात पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा पिछले दिनों उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 48 वीं एक्सपोर्ट अवार्ड्स इन नार्थेन रीजन इंडिया में भदोही की कांटिनेंटल को स्टार परफोर्मर इन एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड मिला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कम्पनी के सीईओ सैयद आमिर हसन को सिल्वर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री हसन बुधवार को नगर के स्टेशन रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पत्रकारो से बातचीत में कहा कि उनकी कम्पनी कांटिनेंटल इंजीनियरिंग एंड वास्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट लगाने का काम करती है। कम्पनी पिछले 5 वर्षों में 28 प्रोजेक्ट विभिन्न देशों में लगा चुकी है। जिसमें इथोपिया में 15 लाख लीटर प्रतिदिन का प्रोजेक्ट लगा कर ईस्ट अफ्रीका में सबसे बड़ा परियोजना लगाने का कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कालीन निर्यात के क्षेत्र में काम करते समय वर्ष 2012 में कम्पनी की स्थापना की गई थी। कम समय में इंजीनियरिंग उत्पाद को निर्यात कर भदोही सहित देश का मान बढ़ाया है। श्री हसन ने कहा कि यह अवार्ड मेरे पिता स्व. सैयद अनवार हसन व माता को समर्पित है। जिनकी प्रेरणा से कालीन उद्योग के अलावा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। कहा कि इस समय कालीन निर्यात की स्थिति ठीक नही है। कालीन उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कालीन उद्योग में लगे निर्यातकों को चाहिए कि वह इंजीनियरिंग निर्यात के क्षेत्र में भी किस्मत आजमाए। जहां रोजगार का अवसर प्रदान होगा। वहीं देश को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कालीन नगरी के काफी संख्या में युवाओं को जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने की योजना है। जिसे शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा। श्री हसन की इस उपलब्धि पर कालीन नगरी के लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी