मशहूर शायर वसीम बरेलवी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, अश्लील सामग्री की पोस्ट

बरेली। मशहूर शायर वसीम बरेलवी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज और अकाउंट आईडी बनाकर उस पर अश्लीलता भरे पोस्ट किए गए। जब इसका पता उन्हें चला तो वसीम बरेलवी ने थाने मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि थाना किला के गढ़ैया जमुना प्रसाद रोड निवासी प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने बताया उनके नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज और अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील सामग्री पोस्ट की गई। वह विश्व भर में शायरी के लिए प्रसिद्ध एक सार्वजनिक व्यक्तित्व हैं। उनकी लोकप्रियता का लाभ लेने के उद्देश्य से लोगों ने उनके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर कई यूजर अकाउंट, पेज, फैन पेज, चैनल और हैंडल बना रखे है। 28 नवम्बर 2023 को उनके कई परिचितों ने फोन करके बताया सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वसीम बरेलवी नाम से एक पेज है। जिसके 194 हजार फॉलोवर है। इस पेज से 28 नवम्बर 2023 की शाम टाइमलाइन और स्टेटस पर अश्लील सामग्री पोस्ट की जा रही है। इससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। उन्हें बताया गया है कि यह पेज 23 जनवरी 2011 से संचालित है। जिसका पेज आईडी 148834048505353 है। वह इस पेज या इस प्रकार के किसी भी पेज से अनभिज्ञ थे। उनके द्वारा या उनकी अनुमति से किसी के द्वारा किसी सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट, पेज, चैनल या हैंडल बनाया या संचालित नही किया जा रहा है। उनके नाम से चलने वाले सभी अकाउंट, पेज, चैनल या हैंडल उनकी अनुमति के बिना अन्य व्यक्तियों या मेरे प्रशंसकों द्वारा संचालित किये जा रहे है। उक्त पेज से पोस्ट होने वाली सामग्री आपराधिक श्रेणी के कृत्य मे आती है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि इस पेज या इस तरह के अन्य पेज के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे किसी भी अकाउंट, पेज, चैनल, या हैंडल से भविष्य मे किसी प्रकार का कोई साइबर अपराध या ठगी आदि की जाती है। तो वह उसके लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही होंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *