मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी को मिला भारत शिक्षा सम्मान

बरेली। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को बालाजी फाउंडेशन की ओर से भारत शिक्षा शिखर सम्मेलन में शहर के शायर प्रो. वसीम बरेलवी को भारत शिक्षा सम्मान के साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रो. वसीम बरेलवी ने उर्दू साहित्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संवेदना एवं एकता को सशक्त बनाने के लिए अमूल्य योगदान दिया है। यह सम्मान उनके काव्य, शब्द संयम, राष्ट्र के आत्मबोध को उजागर करने की कला की मान्यता है। शायर प्रो. वसीम बरेलवी अपनी शायरी और गजल के जरिए लाखों दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने उर्दू के अदब को अपनी शायरी में बखूबी पिरोया है। कोई भी मुशायरा उनके बिना पूरा नहीं माना जाता है। अब तक हजारों पुरस्कार से वे सम्मानित हो चुके हैं। गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बालाजी फाउंडेशन की ओर से भारत शिक्षा शिखर सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मेलन में भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी ने प्रो. वसीम बरेलवी को सम्मानित किया। भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अभय कुमार भी मौजूद रहे। सम्मानित हुए प्रो. वसीम बरेलवी ने फोन पर बताया कि भारत शिक्षा सम्मान के साथ ही उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *