मवेशी को बचाने गए
गृहस्वामी का हाथ ,पैर ,मुँह झुलसा

*अगलगी की भेंट चढ़ा भैस व उसका बच्चा ।।

*अगलगी में लाखों का हुआ नुकसान ।।

*घटना जौकटिया वार्ड नम्बर 6 की

मझौलिया /बिहार- मझौलिया थाना क्षेत्र में जौकटिया वार्ड नम्बर 6 में शेख मैनुद्दीन के घर मे अचानक लगी आग से लाखों रुपये मूल्य की संपति आग की भेंट चढ़ गया ।अनाज, बर्तन , कपड़ा,नगदी आदि तो जल ही गए सबसे दर्दनाक हादसा यह हुआ कि भैस और उसका बच्चा जल कर तड़पते हुए आग की भेंट चढ़ गए । ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक कुछ बचाव किया जाए तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। । अपने मवेशी को तड़पते देख गृह स्वामी शेख मैनुद्दीन जान जोखिम में डालकर बचाने गए तो वो भी बुरी तरह झुलश गए । उनका हाथ, पैर , मुँह आदि बुरी तरह जख्मी हो गया है।।बताते है कि आग की लपटों से घर के बगल में रखी बाइक भी जल गयी ।ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू अवश्य पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था । यानि आग अपना तांडव मचा चुकी थी । घटना की सूचना पाकर मुखिया पूनम देवी ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सूरज कांत को दी तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया । इस सम्बंध में अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि घटना की जांच कराकर पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी ।इधर जले हुए मवेशियों को देखकर ग्रामीणों की आँखे नम हो जा रही थी।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *