गाजीपुर/मरदह-कासीमाबाद मार्ग स्थित छोटका मरदह गांव के सामने की थानाध्यक्ष मरदह मय हमराह वाहन चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान बाजार कि तरफ आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो वह भागने।जिसके बाद तुरंत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपने को गांजा तस्कर बताया जो बिहार से लाकर तस्करी करता था।उसकी निशानदेही पर बाजार स्थित एक दुकान से 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया।जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने लाई जहां पुछताछ में अपना नाम नागेश्वर तिवारी पुत्र जमुना तिवारी निवासी सेमरा मठिया थाना सेमरा जिला बक्सर बिहार बताया आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर को जिला जेल भेज दिया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव,उपनिरीक्षक नागेश्वर तिवारी,प्रमोद कुमार,
कांस्टेबल राहुल मिश्रा,विकास मिश्रा व सुभाषचंद्र त्रिपाठी रहे।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट