मनौना धाम पर बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे स्थित मनौना धाम पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव भव्यता से मनाया गया। भक्तों ने महंत ओमेंद्र महाराज के सान्निध्य में सामूहिक रूप से बाबा श्याम के जन्मदिन का उत्सव मनाया। वावा के भव्य श्रृंगार और दिव्य आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान ग्वालियर सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर महंत ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को बाबा श्याम का चित्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। शाम 6 बजे महंत जी ने मंच पर केक काटकर वाबा श्याम का जन्मदिन समारोह मनाया। इस दौरान आतिशबाजी हुई राजस्थान और दिल्ली से आए कलाकारों ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। वही सिरौली में नगर के मन्दिरों खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। खाटू श्याम के सुंदर भजन कीर्तन से भक्त भाव विभोर थे। मोहल्ला साहूकारा के प्राचीन रामलीला मंदिर खाटू श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा निकाली गई। भारी पुलिस सुरक्षा के साथ निकली निशान यात्रा में में भक्त हाथों में श्याम बाबा का निशान लगी झंडिया हाथों में लेकर चल रहे थे। रास्ते यात्रा में शामिल डीजे पर श्याम भक्त थिरकते भजन गाते चल रहे थे। यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी। रास्ते में का नगरवासियों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *