आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला स्थित मनौना धाम दर्शन करने जा रहे लोगों की पिकअप गाड़ी को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने रोक लिया। वाहन की किस्त जमा न करने पर चालक और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों मे कहासुनी हो गई। कर्मचारियों ने चालक की पिटाई कर दी। इससे सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया। वाहन मालिक ने फाइनेंस कंपनी के लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दी है। घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव रायपुर हंस निवासी वीरप्रताप सिंह ने बताया कि वह रविवार शाम पिकअप गाड़ी से गांव के लोगों को लेकर मनौना धाम पर दर्शन करने जा रहे थे। आंवला के रामनगर मार्ग पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी के कागज मांगने लगे। पूछने पर यह लोग गाली देते हुए उन्हें पीटने लगे। बाद मे आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कंपनी से जुड़ा बताया और भीड़ जुटने पर चेतावनी देकर फरार हो गए। वीर प्रताप ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव