मनोकामना शक्ति पीठ ट्रस्ट द्वारा मैट्रिक के विद्यार्थी को निशुल्क परीक्षा की तैयारी

उजियारपुर /समस्तीपुर – उजियारपुर प्रखण्ड के लोहागीर मे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था मनोकामना शक्ति पीठ ट्रस्ट के द्वारा मैट्रिक के विद्यार्थियो के निःशुल्क तैयारी को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता पतिराम चौधरी ने किया तथा संचालन गणेश प्रसाद सिंह ने किया ।संस्था के उद्घाटन पतिराम चौधरी व राज कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था गांव के विकास व बच्चे के भविष्य के लिए उत्तम व्यवस्था है।बता दे कि प्रत्येक दिन इस ट्रस्ट के द्वारा मैट्रिक के विद्यार्थियो को दो घंटे निशुल्क पढ़ाया जाएगा ।तथा अप्रैल माह से नवम् व दशम के बच्चे को निशुल्क तैयारी कराई जाएगी ।तथा प्रत्येक रविवार को छोटे बच्चे को कम्प्यूटर की शिक्षा व इंग्लिश की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी ।जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा चैरिटेबल हास्पिटल का भी उद्घाटन किया जाएगा ।वही पूर्व शिक्षक डाक्टर राम स्वार्थ सिन्हा, जय राम चौधरी, बबलू कुमार, राजेश झा , अमित कुमार चौधरी, कृष्ण मोहन चौधरी, सरोज चौधरी, मनोज चौधरी (पैक्स अध्यक्ष) , जय नरायण चौधरी, गणेश प्रसाद सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, शिक्षक अमरेन्द्र कुमार कर्ण, अरूण कुमार सुमन ने संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व व शिक्षक शिक्षार्थी के बीच संबंध को बताते हुए बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *