*प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर हलवासिया ने जिला व महानगर अध्यक्ष की घोषणा
बरेली – अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुधीर हलवासिया जी के अनुमोदन पर प्रदेश महामंत्री श्री शैलेन्द्र अग्रहरी जी द्वारा मनीष अग्रवाल को बरेली जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही सीए संजय अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर राजेंद्र नगर स्थित अनंत वास्तु कार्यालय पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प माला एवम पटका पहना कर अभिनंदन एवम सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश गुप्ता जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) ने किया। मनीष अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी हैं, साथ ही अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक भी हैं। कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में
डॉ विनय खंडेलवाल (प्रदेश मंत्री), जगदीश गुप्ता (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति), अनिल अग्रवाल (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति), संजय अग्रवाल (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति), ऋतुराज बॉस सदस्य प्रदेश कार्यसमिति), श्रीमती पारूल गुप्ता (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।