लखीमपुर-1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद हुई थी जिसके लिए 21 मई 2013 को सांसद आदित्यनाथ योगी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था आज जब योगी जी स्वयं सत्ता में हैं तो अपनी द्वारा लिखे हुए पत्र के विषय को ही भूल गए इसीलिए आज अटेवा लखीमपुर द्वारा बिलोवी मैदान में बुद्धि शुद्धि कार्यक्रम रखा गया और केंद्र व राज्य सरकार को भी चेताया गया है यदि पुरानी पेंशन बहाली नहीं की जाएगी तो यह आंदोलन और तेज़ होगा और आने वाली 30 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में अटेवा और n m o p s सरकार को पेंशनविहीनो की ताकत का एहसास करा देगा।
विजय बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की आग को जन-जन तक पहुंचा दिया है। आज लखीमपुर के बिलोवी मेमोरियल हाल में विभिन्न संगठनों यथा पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा महामंत्री सोमेंद्र मौर्य, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष महंत सिंह , महामंत्री परमानंद PWD इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर गौतम ,लेखपाल संघ के महामंत्री अतुल बाजपेई उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री संतोष भार्गव व ओमप्रकाश के साथ साथ उनके साथी व अटेवा जिला कार्यकारिणी के महामंत्री पंकज वर्मा कोषाध्यक्ष राजेश पांडे , प्रवक्ता संतोष मौर्य ,जिला संयोजिका व 30 अप्रैल की रैली प्रभारी अर्चना भास्कर , सहसंयोजक सुनील प्रकाश ,मीडिया प्रभारी डॉक्टर कमल किशोर मोर्य ,अवदेश प्रताप ,मनोज वर्मा ,बलवीर यादव , राजेश वर्मा , अटेवा ब्लॉक अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा अंजनी वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वर्मा ,मितौली अध्यक्ष आनंद पाल ,ब्लॉक संयोजिका पूजा अवस्थी ,रमिया बेहड़ संयोजिका सोनिया शर्मा,प्रिया त्रिवेदी,पुष्पा पाल ,निशी सिंह,इंजी0रोहित चौधरी इंजी0राम सागर कुशवाहा,अपनेश वर्मा सहित सैकड़ों पेंशन विहीन साथियों ने आज के काला दिवस और सरकार की बुद्धि शुद्धि हवन पूजन में प्रतिभाग किया और 30 अप्रैल को दिल्ली चलने का संकल्प लिया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….