बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के हाजी रतन गुरुद्वारा साहब मे मनजीत सिंह की उम्र कैद सजा खत्म करवाने के लिए संघर्ष कमेटी पंजाब के द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें उन्होंने मांग की है कि जो मुकदमा नंबर 56/3/3/ 2001 को थाना कोतवाली बरनाला में उम्र कैद की सजा की है मनजीत सिंह पुत्र सिंह जरनैल सिह वासी धनेर थाना महिला कला को यह सजा दी है समाप्त की जाए। इन लोगों ने बताया कि 29जुलाई 1997को महल कलां में एक अंगहीन सरदार दर्शन सिंह की नाबालिक लड़की को कुछ गलत आंसर द्वारा दिन के समय कॉलेज के वापिस आते हुए कुछ लोगों ने जबर जनाह करके उसको लड़की का कत्ल कर दिया था और लाश को अपने खेतों में दबा दिया था जो कि जन तक जत्थेबंदियां और इंसाफ लोगों द्वारा बलात्कारी कातिलों को सजा दिलाई एक्शन कमेटी संघर्ष पर दोषी को जेल भेजा गया लेकिन 3 मार्च 2001 को बनाना कचहरी में दोषी परिवार के 82 साला बुजुर्ग दिलीप सिंह का महल कला मे कुछ व्यक्ति झगड़ा हो गया जिसको चोट लगी और कुछ दिन हस्पताल रहे लड़की बलात्कार के दोषियों दूसरों के साथ मिलकर एक्शन कमेटी के मेंबर और मनजीत को नामजद किया जिसके संघर्ष के लिए संघर्ष कमेटी बनाई और संघर्ष कमेटी द्वारा मांग की गई है कि मनजीत सिंह जो कि एक गरीब परिवार से है कि जो उम्र कैद की सजा समाप्त की जाए जिसके लिए संघर्ष कमेटी के सभी मेंबर पंजाब के सभी MLA और पंजाब के मुख्यमंत्री और MP से जल्द ही संपर्क करके यह मांग को पूरी करवाएंगे।
-बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट