मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के शासन की सड़कें इस तरह की कि पैदल चलना भी हो जाए मुश्किल

*ग्राम पंचायत भरतरी हरदुआ सड़क का मामला 2किलोमीटर की सड़क बन गई ग्रामीणों के लिए मुसीबत

*कागजो पर हो रहा डामरीकरण जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन

जबलपुर/मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने एक समय इस तरह की बात बोली थी कि लोगों ने उनकी बात को सच ही मान लिया था उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है लेकिन मध्यप्रदेश में कुछ और ही तस्वीरे सामने आ रहे हैं जो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात को झूठा साबित कर रही है मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर मुख्यमंत्री सड़क मार्ग में जमकर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया गया है साथ ही कहा गया है कि स्वीकृति कहीं और सड़क कहीं और बना दी गई है लेकिन सड़क तो बनी है लेकिन वो लोगों के पैदल चलने के लायक तक नहीं है जो इस मार्ग से निकला और वह घायल हुआ है अगर कोई बीमार हो जाए या फिर किसी के घर पर डिलीवरी होना हो तो परिजनों को दो घंटे पहले ही बीमार व गर्वबती महिला को खाट पर उठाकर खेतों के रास्तों से आकर मुख्य सड़क पर आना पड़ेगा उसके बाद ही सरकारी वाहन 108 की मदद मिल सकती है नहीं तो वाहन चालक ही मना कर देते हैं इस मार्ग पर आने के लिए मध्यप्रदेश में आज भी हजारों गांव पक्की सड़क की आस लगाए बैठे हुए हैं जिन्हें लगता है कि आज नहीं तो कल एक दिन पक्की सड़क जरूर बनेगी और हम लोग सुविधाओं के साथ आगे बढ़ेंगे लेकिन पता नहीं उनकी आस कब तक पूरी होती है अभी तो लोगो को कीचड़ और छतिग्रस्त मार्गों से ही निकलना पड़ेगा चाहे वो अब घायल हो या फिर खाट पर बैठाकर खेतों के रास्ते आए इसी तरह है मध्यप्रदेश की सड़कें जो शिवराज सरकार ने अमेरिका से भी अच्छी बताई थी
एक नजर इस मार्ग पर भी
पाटन विधानसभा में भरतरी ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हरदुआ को जोड़ने वाली 2 किलोमीटर की सड़क जरा सी बारिश में दलदल बन गई है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी है कि इस पर वाहन चलाना तो छोडिए पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है जबकि सरकारी कागजों में ग्राम पंचायत भरतरी हरदुआ को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण हो रहा है जो जल्द पूरा होने की ओर है
एम्बुलेंस वाले आने से मना कर देते हैं
उनका कहना है कि गांव में अगर कोई बीमार हो जाए या फिर किसी महिला को डिलीवरी होनी हो एम्बुलेंस भी नहीं बुलवा सकते हैं क्योंकि रास्ते भर कीचड होने के कारण एम्बुलेंस वाले यहां आने से मना कर रहे हैं मतलब पूरी मुख्यमंत्री सड़क कीचड़ में तब्दील है
कीचड़ और फिसल से लगता है डर
भरतरी ग्राम पंचायत के लोगों बैजनाथ पटेल बेड़ीलाल पटेल प्रताप सिंह भूरेलाल पटेल राजेश पटेल का कहना है कि कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता है सड़क पर इतना कीचड़ फैला हुआ है कि लोगो को कीचड और फिसल से डर लगने लगा है पूरी सड़क में कीचड़ फैला होने के कारण कई बार लोग फिसल कर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं उन्होंने बताया कि सड़क सुधरवाने के लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है लोगों का कहना है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधि किसी बड़ी घटना के इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद इस तरफ ध्यान आकर्षित हो सकता है
स्वीकृति कहीं की सड़क कहीं और बना दी गई
वहीं कांग्रेस नेता दुर्गश पटेल ने आरोप लगाया है कि 2किलोमीटर की सड़क कागजों पर बनी हुई है पता चला है कि भरतरी हरदुआ को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति लेने के बाद सड़क मद का उपयोग किसी दूसरे गांव की सड़क बनाने में किया गया है इसलिए जिम्मेदार अधिकारी गलती छुपाने के लिए सड़क का निर्माण करने से बच रहे है
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
पाटन विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बर्मन ने मुख्यमंत्री सड़क योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में सड़कों के कारण लोगों की जान जा रही है लेकिन अधिकारी इस और ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहे हैं जल्दी ही युवा कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी और इस मुद्दे को उठाएगी साथ ही सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एसडीएम व क्षेत्रीय विधायक को लिखित शिकायत करेगी और इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार की जांच व सुधार कार्य कराने की मांग करेगे अगर जल्दी ही इस और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जाएंगी।

– अभिषेक रजक भोपाल/जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *