ग़ाज़ीपुर – भांवरकोल महेशपुर (द़ितीय) गांव से हैरान करने वाली खबर है। गांव के वृद्ध रामकृपाल पांडेय(60) को शनिवार की शाम मधुमक्खियों ने मौत के घाट उतार दिया। वह गांव के शिव मंदिर के पास घास काट रहे थे। उसी बीच कनैला फूल के पेड़ पर छत्ते से उड़ी मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। वह भागकर किसी तरह अपने डेरे पर पहुंचे तथा अचेत हो गए।
घरवाले उनको रसूलपुर अस्पताल ले गए। जहां गंम्भीर हालत देख उनको मुहम्मदाबाद स्वास्थ केंद्र रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस घटना से रामकृपाल के घर सहित गांव में लोग शोक में हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मधुमक्खियों के छत्ते को संभव हो कि उस वक्त छेड़ा गया हो। उसके बाद वह हमलावर हो गईं होंगी। हालांकि रामकृपाल को पहले से ही पता था कि शिवमंदिर परिसर में कनैले के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है। लिहाजा वह खुद ऐसी जोखिम नहीं उठाते।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट