मधुनगला गोशाला मामले मे सचिव को किया निलंबित

बरेली। जनपद के ब्लॉक भदपुरा के गांव मधुनगला की वृहद गोशाला मे गोवंशों की मौत और निरीक्षण मे मिली खामियों के बाद जारी किए नोटिस का जवाब नही देने पर सचिव संगीता देवी को निलंबित कर नवाबगंज ब्लाक से संबंद्ध कर दिया है। मामला 14 अगस्त का है। गोशाला मे तीन दिन मे 14 गोवंशों की मौत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम उदित पवार को गोशाला भेजकर जांच कराई थी। निरीक्षण के दौरान गोशाला में गंदगी, चारे और उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं मिली थी। यही नहीं, निरीक्षण दौरान गोशाला के बाहर पश्चिम दिशा में पनधैल नदी के किनारे 17 पुराने मृत गोवंश मिले थे। जिनका नियमानुसार निस्तारण नहीं किया गया था। सीडीओ देवयानी ने बताया कि सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन सचिव ने निर्धारित समय मे जवाब नही दिया। जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की विस्तृत जांच बिथरी चैनपुर ब्लाक के बीडीओ को सौंपी गई है। इसके अलावा बहेड़ी की एक गोशाला मे खामियां मिलने पर सचिव को नोटिस जारी किया है। वही आंवला मे एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने मंगलवार को ब्लॉक मझगवां के अंतर्गत आने वाले गांव अनिरुद्धपुर, राजपुर कला और महोलिया स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें व्यवस्थाओं में कई कमियां मिली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही क्योलड़िया मे मंगलवार को उपनिदेशक पशुपालन के निरीक्षण के समय भी खामियां पाई गई। 11.30 बजे तक पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था नहीं हुई थी। तीन पशु बीमार पाए गए है। खामियां मिलने पर सचिव संगीता देवी को चेतावनी देते हुए सुधार लाने के निर्देश दिये गये है। उपनिदेशक ने गाय और नंदी को अलग अलग रखने के निर्देश दिये हैं। गोशाला मे 200 गाय और 217 नंदी है। मंगलवार को सुबह 11 बजे के बाद बृहद गोशाला का उपनिदेशक पशुपालन डॉ मदन लाल सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ बीडीओ ओमप्रकाश भी मौजूद थे। डा. मदन ने कहा कि गोशाला मे तार की बाड़ बना दी गई है इसमें नंदी और गाय को अलग रखा जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *