बरेली। समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व विधायक जौनपुर व मदर टेरेसा फाउंडेशन के संरक्षक मो. अरशद खान के बरेली पहुंचने पर फाउंडेशन की प्रदेश सचिव जैनब फातिमा ने उन्हें शॉल भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ नासिर खान और महासचिव चौधरी फरमान को भी शॉल भेंट कर स्वागत किया। अरशद खान ने तमाम पदाधिकारियों को धन्यबाद देते हुए सभी धर्म जाति के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में फाउंडेशन से जोड़ने पर बल दिया। इस मौके पर जिला संयोजक डॉ हाशिम अंसारी, जिला सचिव रूपा शर्मा, एडवोकेट अजहर अंसारी, सचिव परवेज यार खान, सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव