बिहार / मझौलिया- सोमबार के दिन मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नानोसती स्थित परशन यादव के मकान में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल का भव्य उद्घाटन हुआ वही उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम आनंद यादव ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया । जिसमें विद्यालय के संयोजक विजय कुमार यादव एवं विद्यालय के व्यवस्थापक सूरज कुमार यादव उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में अनुभव और योग्य शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक पठन पाठन की व्यवस्था है कंप्यूटर क्लास की विशेष सुविधा है जिसमें में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे काला गीत संगीत खेलकूद की विशेष सुविधा वाहन की सुविधा आदि विशेष रूप से है । कार्यक्रम में विधालय के बच्चों के द्वारा नारी शिक्षा ,बाल विवाह, नशा मुक्ति, पॉलीथिन का दुष्प्रभाव पर जोर दिया गया ,तथा अंजुमन कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट होती रही । बताते चले कि हमारे यहाँ गरीब एवं अनाथ बच्चों को निःषुल्क शिक्षा दी जाती है । और सस्ती शिक्षा की बेवस्था है ।यह विधालय वर्ग नर्सरी से वर्ग आठ तक है । इस कार्यक्रम में शिक्षक आशीष कुमार,दीपक कुमार, प्रदीप कुमार,आदित्य कुमार,तौफीक खान,रमेश कुमार,अनूप तिवारी,मुरसीद आलम,राजू कुमार,फुलेना यादव,मौलाना साहब,आदित्य शेखर, दीपक कुमार तथा अभिभावक एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट