मदरसों मे पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ सिखाए कानून की बाते- डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद के मदरसों में बच्चों की शिक्षा की तरफ उचित ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी मदरसों के गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि मदरसों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आधुनिकता व कानून की बातें भी सिखाई जाएं ताकि मदरसों के बच्चे और अधिक जागरूक हो। गुरुवार को जिलाधिकारी पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त मान्यता तथा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखे हुए है जो सोशल मीडिया पर गलत मैसेज भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को यह कहा जाए कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर पर ही जाएं। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन मे न शामिल हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह पर भरोसा न करे और न ही छात्रों को बहकावे में न आने दे। जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली का सौभाग्य है कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की जाती रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में न लें। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनपद में अमन, चैन और शांति को बरकरार रखने में हमारा सहयोग प्रदान करेगे। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित सभी मदरसों के शिक्षक तथा धर्मगुरु उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *