मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे मदरसे के मौलाना ने मदरसे मे उर्दू की शिक्षा ग्रहण करने गये एक दिव्यांग युवक को डंडों से बेरहमी से पीटते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे दिव्यांग के पीठ पर काफी अधिक चोटें आयी है। इतना ही नही जब परिजनों ने मौलाना से शिकायत की तो उसने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। पीड़ित के परिजन की ओर से मीरगंज कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना निवासी सलीम पुत्र मुंशी ने कोतवाली मीरगंज में दी तहरीर मे बताया कि उसका भतीजा राशिद पुत्र सफी अहमद सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गांव में संचालित मदरसे मे उर्द की शिक्षा ग्रहण करने गया था जोकि पैरों से दिव्यांग भी है। तो मौलाना अरशद पुत्र नामालूम निवासी गांव दुनका थाना शाही ने राशिद से कहा कि तू कई दिनों से पढ़ने नही आया और इसी बात पर मौलाना ने हाथ मे डंडा लेकर दिव्यांग भतीजे की पीठ पर जमकर प्रहार करते हुए घायल कर दिया। जिसकी पीठ काफी चोटिल हो गयी और जब राशिद ने घर जाकर पूरा बाकया बताया तो मौलाना से इस बाबत शिकायत की गई। जिस पर मौलाना ने जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मौलाना अरशद के खिलाफ घटना की तहरीर कोतवाली मीरगंज में दी है।मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि मारपीट की तहरीर आयी है। जिसकी जांच पड़ताल जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव