बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। युवक ने अपने पड़ोसी को ब्यापार करने के लिए 3.5 लाख रुपये दिए थे। जब उसने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने घर मे घुसकर युवक से मारपीट की। तहरीर के अनुसार थाना व कस्बा निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 10 के मोहम्मद अरमान ने बताया कि अपने पड़ोसी मोहम्मद आरिफ पुत्र शकील सैफी को व्यापार करने के लिए 3 लाख 45 हजार रुपये उधार दिए थे। समय अवधि पूरी होने के बाद जब अरमान ने आरिफ से अपने रुपए वापस मांगे तो टाल मटोल करने लगा। बार-बार कहने के बाद आरिफ ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक दे दिया। जिस समय चेक दिया गया उस समय लॉकडाउन होने के कारण अरमान चेक कैस नही करा सका। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब अरमान चेक लेकर कैश कराने बैंक पहुंचा तो आरिफ के बैंक अकाउंट खाते मे रुपए नही थे। उसके बाद भी आज तक उसने रुपये वापस नही दिए। अरमान जब भी आरिफ से अपने रुपये वापस देने की बात करता तो आरिफ गंदी गंदी गालियां देकर कहता कि ज्यादा तकादा करेगा तो जान से मरवा दूंगा। रविवार को लगभग शाम 8 बजे अरमान को अपने मोहल्ले के पास आरिफ मिला तो अरमान ने आरिफ से अपने उधार दिए रुपए मांगे तो गुस्से में आग बबूला हो गया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा और घर मे घुस कर मारपीट करने लगा और गला दबाने लगा।मां ने जब बचाने की कोशिश की तो आरिफ ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। चीख पुकार सुन पड़ोस में रह रहे लोग आ गए। और उन्होंने बीच बचाव किया। उसके बाद पीड़ित अरमान ने थाने में पहुंचकर आरोपी आरिफ के खिलाफ शिकायत देकर उचित कार्रवाई कर रुपए वापस दिलाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव