बरेली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। यह जिले के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यदि मतदान नहीं होता तो बरेली में संक्रमण इतना न फैलता। क्योंकि मतदान के दिन बूथों पर जो लाइनें लगी, उसमें वोटर चिपककर खड़े हुए थे। न मास्क लगाए थे और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। यही वजह रही कि चुनाव प्रचार करने वाले राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने वाले अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग संक्रमण की चपेट में आए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, विकास भवन के कई अधिकारी भी संक्रमित हुए हैं। चकबंदी विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों कर्मचारी भी संक्रमण से बीमार चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में दो मई को मतगणना कैसे संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। अधिकारियों की समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह से मतगणना संपन्न कराएं। मतगणना के दिन प्रत्येक ब्लॉक पर हजारों की संख्या में लोगों का जुटना तय माना जा रहा है। यदि भीड़ जुटी तो संक्रमण फैलने से हालात और खराब हो जाएंगे। कोरोना के चलते मतगणना संपन्न कराने वाले कार्मिकों की संख्या पूरी करने को लेकर भी दिक्कतें सामने आई हैं। 15 ब्लॉकों में संपन्न कराई जाने वाली मतगणना के लिए करीब दो हजार कर्मचारियों की जरूरत है। मतदान के बाद कर्मचारी इतरे डरे हुए हैं कि कई विभागों के कर्मचारियों ने दफ्तर आना छोड़ दिया है। इसके साथ अभी तक मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाने की तारीख तय नहीं हुई है। एनआईसी के पास राज्य निर्वाचन आयोग से कोई दिशा निर्देश नहीं आए है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व मतगणना प्रशिक्षण अधिकारी मनोज कुमार पांडेय के स्टेनो महेंद्र सिंह ने मंगलवार को एनआईसी प्रभारी से मतगणना प्रशिक्षण कार्य करने के संबंध में जानकारी ली। यह पूछा कि एक टेबिल पर कितने कर्मचारी बैठेंगे, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ है।29 अप्रैल को प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद दो मई को मतगणना कराई जाएगी लेकिन बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि दो मई रविवार को प्रदेश में मतगणना कैसे होगी। क्योंकि इस दिन लॉकडाउन लगा हुआ है। प्रदेश सरकार ने संक्रमण के मद्देनजर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
