राजस्थान /पाली – विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जिले की विधानसभा जैतारण व सोजत में मतदान दलों का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान दल के प्रथम प्रशिक्षण में पीआरओ व पीओ प्रथम को चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण एवं राजकीय महाविद्यालय सोजत में तहसील सोजत व मारवाड़ जंक्शन के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण पाॅवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया गया। विधानसभा सोजत में 259 पीठासीन अधिकारियों व 304 पीआरओ प्रथम को प्रशिक्षित किया गया। जैतारण में प्रशिक्षण प्रभारी नाथुसिंह राठौड़ ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सोजत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयभानु चारण ने ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी दी। सोजत में विकास अधिकारी सुखाराम बिश्नोई, नितिन एवं कृष्णा कंवर भाटी, सिवानी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
*इसके अलावा व्यय पर्यवेक्षकों ने बैठक लेकर सम्बंधित को निर्देश दिए*
विधानसभा आम चुनाव 2018 को लेकर व्यय पर्यवेक्षक रोशनलाल एवं गणेशचन्द्र यादव ने सर्किट हाउस में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार एवं राजनैतिक दलों के खर्चे पर निगरानी के लिए चुनाव व्यय से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी तथा संबंधित प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने संवेदनशील स्थानों, मतदान केन्द्रों के बाहर एवं फ्लाइंग दलों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने को कहा। व्यय पर्यवेक्षक रोशनलाल ने कहा कि बैंकर्स मनी ट्रांजेक्शन पर नजर रखें अगर कोई संदेहास्पद लेन-देन हो तो उसकी जानकारी भेजें। आबकारी अधिकारी अवैध शराब की बरामदगी की सूचना एवं वीडियोग्राफी कराएं। सभी अधिकारी समन्वित प्रयास कर व्यय के संबंध में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
व्यय पर्यवेक्षक गणेशचन्द्र ने कहा कि उडनदस्तों, वाहनों की नियमित चैकिंग करें। रुपये, वस्तु या शराब की अत्यधिक मात्रा पाए जाने पर वीडियोग्राफी कर जानकारी हासिल करें, सभी कार्यवाही चुनाव आयोग के निर्देशों एवं नियमानुसार हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि आयकर एवं सेल टेक्स आॅफिसर भी विशेष निगरानी एवम ब्लैक मनी पर विशेष नजर रखें। इसके साथ ही रुपये एवं वस्तुओं के आदान-प्रदान पर नजर रखे और उसकी सूचना प्रतिदिन दें।
बैठक में डीआईजी स्टांप विशाल दवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा, विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी राजेश, मनोज शर्मा, राकेश गोयल, सुरेश मंगल आदि मौजूद रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी